Kavita radheshyam se Kavitaa bhabhi banne ki kahani , Kavita radheshyam biography

 

Kavita radheshyam biography


कविता राधेश्याम यानी कि 2020 की कविता भाभी


कहने को तो कविता राधेश्याम एक इंडियन एक्ट्रेस है,जिसने तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीज में कई फिल्मों में काम की है।

लेकिन असली पहचान कविता राधेश्याम को 2020 में ullu OTT plateform  के तहत आई मूवी कविता भाभी से पर मिली।

Kavita radheshyam हमेशा विवादों में घिरी रही ,चाहे अपनी फोटोशूट को लेकर हो या फिर अपने बेबाक अंदाज को एक्सप्रेस करने की हो।

2011 अगस्त में कविता राधेश्याम रातों-रात लाइमलाइट में आ गयी, क्योंकि जानवरों  पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए kavita radheshyam semi nude photos shooting की जो काफी विवादों में घिरी रही और पुलिस केस तक दर्ज की गई।

सभी सेमी न्यूड फोटो में कविता राधेश्याम का सिर्फ एक ही मैसेज था Save the tiger,Save the animal

आपको तो यह पता ही होगा कि किसी फिल्म इंडस्ट्रीज में अगर आप किसी भी कारण से लोगों के नजर में आते हैं, तो आपको काम की कोई कमी नहीं होती है।

अपनी ग्रेजुएशन को खत्म करके kavita radheshyam एक्टिंग इंस्टीट्यूट  मुंबई से एक्टिंग की शिक्षा ली।

2010 में विक्रम भट्ट की फेमस टीवी सीरियल who done it ,uljhan से गंगा बाई के रूप में एक्टिंग की दिशा में पहली कदम रखी।

2012 में ही Kavita radheshyam को 5 बार में 5 करोड़, मूवी में काफी सराहना मिली जो उस समय के टॉप 10 बोल्ड मूवी में से एक थी।

लेकिन 2014 में एक और घटना हुई जिससे कविता राधेश्याम और भी ज्यादा लोगों के नजर में आ गई, कारण था अली फैजल के द्वारा बनाई गई मूवी( मैं हूं रजनीकांत) जो काफी विवादों में घिरी रही और रजनीकांत ने इस नाम को लेकर कोर्ट में केस भी दर्ज और इस मूवी का नाम बदलकर मैं हूं किलर रख दिया गया तब जाकर यह मामला शांत।

एक के बाद एक , कई फिल्में आई लेकिन 2020 में आई कविता भाभी वेब सीरीज, उल्लू ओटीटी प्लेटफॉर्म के द्वारा कविता राधेश्याम को एक नई पहचान लोगों की नजर में मिल गई।

 अगर रिकॉर्ड की माने तो 600 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड ग्लोबली इस मूवी के हुए। कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में रह रहे कई लोगों ने इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया और यह वेब सीरीज एक आम इंसान की समस्या से जुड़ी हुई थी , इस कारण से कविता भाभी वेब सीरीज के द्वारा कविता राधेश्याम लोगों की नजर में फिर से आईं और काफी वायरल हुई और इस कारण हम लोग कविता राधेश्याम को कविता भाभी के नाम से  आज जानते हैं।

Previous
Next Post »