Radhika apte's nude video leak controversy, couldn't step out for some days

 

Radhika apte leak video


Radhika apte ने हाल ही में अपनी उस पुरानी याद को ताजा करते हुए यह बात बताई कि, जब उनकी न्यूड तस्वीर और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई थी, तो वह कितना असहज महसूस कर रही थी।

Radhika apte ने यहां तक बताया कि वह 4 दिनों तक अपने घर से बाहर नहीं निकली थी, क्योंकि उस फोटो और वीडियो में उनके घर वाले, उनके पैरेंट्स, उनके घर के नौकर, ड्राइवर सब ने उसे पहचान लिया था, इस कारण से Radhika apte अपने आप को बाहर जाने से रोक रही थी।

चार-पांच दिनों तक Radhika apte  अपने बारे में काफी गहन मंथन की और तब जाकर Radhika apte घर से बाहर निकली।

राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में यह बताया कि, यह यह सब इतना अचानक हुआ कि समझ में नहीं आया कि क्या करनी चाहिए और क्या नहीं करनी चाहिए,

 क्योंकि इंटरनेट पर वह वीडियो उस समय एक शॉर्ट फिल्म के लिए बनाई जा रही थी और किसी के द्वारा वह वीडियो लीक हो गई, और यह पता ही नहीं था, इसलिए काफी असहज महसूस कर रही थी अपने आप में Radhika apte।

लेकिन राधिका आप्टे ने यह भी बताया कि अब वह सारी चीजों को समझ गई हैं और कभी भी किसी भी फिल्म में न्यूड होने में अब उन्हें किसी भी तरह की हिचकिचाहट नहीं है। 

 वह जब चाहे कैमरे के सामने न्यूड हो सकती है लेकिन उन दिनों को याद करते हुए राधिका आप्टे ने अपनी पुरानी बातें बताई।

आप सभी को मालूम होगा, अनुराग कश्यप की शॉर्ट फिल्म  रिलीज होने से पहले ही वह वीडियो लीक हो गया जिस कारण से अनुराग कश्यप भी काफी गुस्से में थे, लेकिन इन सभी गलती की जिम्मेवारी उन्होंने खुद ली थी।

बहरहाल यह चीजें चलती रहती है और अब आज के समय में कैमरे के सामने इंटिमेट सीन देना या न्यूड होना, किसिंग सीन देना, अब आम बात हो गई हैं और बिना इसके आजकल किसी भी एक्ट्रेस के लिए आगे बढ़ना बहुत मुश्किल है ।


Previous
Next Post »